गुवाहाटी:
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया है. सरमा ने कहा कि आने वाले कुछ समय में असम में मुस्लिमों की आबादी बढ़ने वाली है. उनका दावा है कि 2041 तक असम मुस्लिम बहुल राज्य बन जाएगा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कुछ आंकड़े पेश किए. उन्होंने कहा कि हर 10 साल में मुस्लिम आबादी 30 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ रही है. इस हिसाब से देखा जाए तो प्रदेश में मुस्लिम 2041 तक बहुसंख्यक हो जाएंगे.
सीएम सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा कि यह आंकड़ा वास्तविकता है. इसे अब रोका नहीं जा सकता. हर 10 साल में मुस्लिम आबादी जहां 30 प्रतिशत से बढ़ रही है. वहीं, हिंदू आबादी 16 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ रही है. चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मुस्लिम समुदाय के बीच जनसंख्या वृद्धि को कम करने के लिए कदम उठाए हैं.
यह भी पढ़ें- Assam: हिमंत सरकार ने रद्द किया मुस्लिम विवाह कानून, CM बोले- बहन-बेटियों के साथ न्याय करने के लिए लिया फैसला
राहुल गांधी पर सरमा ने कसा तंज
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए कांग्रेस अहम भूमिका निभा सकती है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सरमा ने कहा कि गांधी अगर जनसंख्या नियंत्रण के ब्रांड एंबेस्डर बनते हैं तो स्थिति नियंत्रित हो सकती है. क्योंकि पूरा मुस्लिम समुदाय उनकी हर बातों को मानता है.
मुस्लिम विवाह कानून रद्द
असम सरकार ने एक दिन पहले बड़ा फैसला लिया था. सरमा सरकार ने राज्य के मुस्लिम विवाह कानून को रद्द कर दिया है. सरमा ने एक्स पर भी इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि हमने बाल विवाह के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए हैं. हमने अपनी बहनों और बेटियों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का एलान किया है. गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी, जिसमें असम रिपीलिंग बिल को मंजूरी दे दी गई. बता दें, सरमा सरकार ने पहले ही कहा था कि उनकी सरकार विवाह और तालाक पंजीकरण के मामलों में लाएगी.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10