खरसिया: खरसियावासियों की बहुप्रतीक्षित मांग रेलवे ओव्हरब्रिज का निर्माण पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के अथक प्रयासों से अब साकार होने जा रहा है। इस ओव्हरब्रिज के लिए शासकीय स्वीकृति, जमीनों का मुआवजा, टेंडर प्रक्रिया एवं भूमिपूजन प्रदेश में कांग्रेस सरकार के रहते ही पूरा हो चुका था।
हालांकि, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाने के कारण इस प्रक्रिया को रोकना पड़ा था लेकिन अब लोकसभा चुनाव के परिणाम आने और आचार संहिता खत्म होने के बाद ओव्हरब्रिज बनने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। ओव्हरब्रिज निर्माण के अंतर्गत आने वाली जमीनों को खाली कराने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है।खरसिया नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश सहिस कांग्रेस पार्षद दल के सदस्यों श्रीमती श्वेता सुनील विश्वकर्मा, श्रीमती हेमा मनोज अग्रवाल, श्रीमती अमिता लाला राठौर, श्रीमती शकुंतला परीक्षित राठौर, श्री ज्योति सिदार श्रीमती अनसुईया सन्यासी मेहर, श्रीमती सरिता रमेश अग्रवाल, श्री रेशम गवेल, श्री परदेशी यादव एवं श्रीमती जयंती राम शर्मा विधायक उमेश पटेल को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया है। इस ऐतिहासिक परियोजना से खरसिया वासियों का वर्षों पुराना सपना जल्द ही साकार होगा।
खरसिया नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश सहिस कांग्रेस पार्षद दल के सदस्यों श्रीमती श्वेता सुनील विश्वकर्मा, श्रीमती हेमा मनोज अग्रवाल, श्रीमती अमिता लाला राठौर, श्रीमती शकुंतला परीक्षित राठौर, श्री ज्योति सिदार श्रीमती अनसुईया सन्यासी मेहर, श्रीमती सरिता रमेश अग्रवाल, श्री रेशम गवेल, श्री परदेशी यादव एवं श्रीमती जयंती राम शर्मा विधायक उमेश पटेल को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया है। इस ऐतिहासिक परियोजना से खरसिया वासियों का वर्षों पुराना सपना जल्द ही साकार होगा।