रायगढ़। रायगढ़ जिले में नाश्ता लेकर खेत जा रहे युवक की कार की ठोकर से मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के शव का पीएम उपरात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लाक के ग्राम ओडेकेला का रहने वाला रामपाल सिदार खेती किसानी का काम करता है। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में धान कटाई जारी है। कल सुबह रामपाल गांव के किसी साव परिवार के यहां धान काटने गया हुआ था। इस दौरान रामपाल वहां काम कर रहे अन्य लोगों के लिये नाश्ता लेने पुसौर गया हुआ था। इस दौरान वहां से वापसी के दौरान ओडेकेला चैक के पास स्कार्पियो क्रमांक ओआर 23 बी 7555 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रामपाल को जोरदार ठोकर मार दिया।
उपचार के दौरान हुई मौत
अचानक घटी इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को उपचार हेतु मेडिकल कालेज भेजते हुए घायल युवक के परिजनों को इस घटना से अवगत कराया था। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान कल शाम रामपाल सिदार की मौत हो गई। जिसके बाद आज दोपहर मृतक के शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंपकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कार चालक फरार
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि रामपाल सिदार को ठोकर मारने के बाद स्कापियों चालक काफी समय तक मौके पर मौजूद था, परंतु घायल युवक को अस्पताल ले जाते ही मौका देखकर वह फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।