रायगढ़। 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय टेमटेमा में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु ओजस योग मंदिर रायगढ़ के योग प्रशिक्षिका द्वारा योगा एवं योगा के गुण रहस्य के बारे में विस्तृत रूप से प्रायोगिक तौर पर बताया गया।
योग के माध्यम से कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज के योग शिविर बड़ी ओजस्वी रूप से मनाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित टेमटेमा के सरपंच देव राठिया, भूतपूर्व सरपंच राज कुमार पटेल, हरीश चंद्र पटेल एवं नरसिंह पटेल तथा टेमटेमा माध्यमिक शाळा के प्रधानपाठक जगत कुमार चौधरी एवं अन्य सम्मानीय ग्रामीणजन, शिक्षकगण, छात्रगण एवं गाँव निवासी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बच्चों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षकों ने सभी को सही तरीके से योग करने के लिए मार्गदर्शन दिया। इस प्रकार, स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड के इस योग दिवस आयोजन ने न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित सभी लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की उम्मीद जताई।