अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एसकेएस पावर जनरेशन छत्तीसगढ़ लिमिटेड ग्राम बिंजकोट में विशेष योगाभ्यास शिविर का आयोजन

खरसिया। एसकेएस पावर जनरेशन छत्तीसगढ़ लिमिटेड के ग्राम बिंजकोट, दर्रामुड़, टाउनशिप परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया।महाप्रबंधक-मानव संसाधन विभाग अमर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में 21 जून को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर रायगढ़ से विशेष योग प्रशिक्षक बेनी प्रसाद उरॉव एवं उमेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग प्रशिक्षकों ने कर्मचारियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया।

इनमें प्राणायाम, पवनमुक्तासन, बज्रासन, पद्मासन, गोमुखासन, अर्धहलासन, सर्वांगासन, शवासन, भुजंगासन, शलभासन, सूर्यनमस्कार, दंडासन, अर्धचन्द्रासन, नटराजासन, हलासन, सुखासन, ताड़ासन और उत्कटासन शामिल थे।योग शिविर में संयंत्र में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया और योग शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रमुख उपस्थितियों में एनटीपीसी एसोसिएट्स कौशल राम, एसके मोहंती, नवीन वर्मा, उमेश साहू, रविशंकर पाल, रतन साहू,

संजय चौधरी, मृगेन्द्र पांडेय, मुनेन्द्र यादव, डॉक्टर नीरज सिंह चंदेल, आशीष कुमार बुधिया, राजेश स्वर्णकार कांग्रेस जेना, सुमीत केशरवानी, राकेश द्विवेदी, संजय कुमार सिंह, विनोद सिंह, वीरेन्द्र मिश्रा, संतोष पाठक, बसंत प्रधान, सत्यम पुरोहित, चैनचांद, चंदन कुमार, राजीव कुमार, और विजय कुमार शामिल थे। योगाभ्यास के इस कार्यक्रम ने कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई और योग के महत्व को समझाया।