New Delhi:
Students Protest: नीट पेपर लीक और नेट परीक्षा के रद्द होने के मामले में देशभर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस से संबद्ध नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के सदस्य भी शामिल हैं. एनएसयूआई के सदस्यों ने गुरुवार को यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने के खिलाफ दिल्ली में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई स्टूडेंट्स को हिरासत में ले लिया.
बता दें कि नीट परीक्षा में कथित धांधली के चलते छात्र परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच एनटीए ने नेट परीक्षा को रद्द कर दिया. जिसके चलते नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग और तेज हो गई. गुरुवार को देश के अलग-अलग शहरों में छात्रों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इसके अलावा कांग्रेस ने भी नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग की है.
एनएसयू का दिल्ली में प्रर्दशन
नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर एनएसयूआई के गुरुवार को दिल्ली में जरबदस्त विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई के सदस्यों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में ले लिया.
#WATCH | NSUI (National Students’ Union of India) held a protest outside Union Education Minister Dharmendra Pradhan’s residence in Delhi over NEET and UGC-NET issues. The protesters were soon detained by Police. pic.twitter.com/OZTenTZ1q8
— ANI (@ANI) June 20, 2024
नीट विवाद पर क्या बोले कर्नाटक के मंत्री
नीट परीक्षा में कथित धांधली पर देशभर में मेडिकल स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच कर्नाटक के मंत्री मधु बंगारप्पा ने कहा कि, आपको इसे राज्य सरकारों के नियंत्रण में छोड़ना होगा. नीट पेपर के लीक होने से इन संस्थानों की पवित्रता भी खत्म हो गई है.”
#WATCH | Bengaluru: On the NEET controversy, Karnataka Minister Madhu Bangarappa says, “… You have to leave it under the control of the state governments… The sanctity of these institutions has also gone…” pic.twitter.com/Q6vkqcWQZJ
— ANI (@ANI) June 20, 2024
‘यूजीसी नेट रद्द करना शिक्षा मंत्रालय की विफलता’
यूजीसी-नेट रद्द करने पर एनसीपी-एससीपी नेता क्लाइड क्रैस्टो के कहा, “यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करना शिक्षा मंत्रालय की विफलता को उजागर करता है. छात्र पहले ही परीक्षा दे चुके हैं और अब इसे रद्द कर दिया गया है. अगर शिक्षा मंत्री इसे संभाल नहीं सकते, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.”
#WATCH | On cancellation of UGC-NET, NCP-SCP leader Clyde Crasto says, “The cancellation of the UGC-NET exam highlights the failure of the Ministry of Education. The students have already written the exam and now it has been cancelled. If the Education minister cannot handle… pic.twitter.com/ogzhdphicT
— ANI (@ANI) June 20, 2024
क्या बोले कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार नीट परीक्षा विवाद पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “मैंने भी इसके बारे में ट्वीट किया. हम न्याय चाहते हैं. मैं, हम सभी की मदद करने के लिए अदालत को धन्यवाद देता हूं क्योंकि बच्चों का जीवन, उनकी आकांक्षाएं और इच्छाएं महत्वपूर्ण हैं.”
#WATCH | Bengaluru: On NEET exam 2024 controversy, Karnataka Dy CM DK Shivakumar says, “I also tweeted about it. We want justice. I thank the court for helping all of us because the lives of the children, their aspirations and desires are important…” pic.twitter.com/CGhJnl5OaK
— ANI (@ANI) June 20, 2024
यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई का छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन
उधर छत्तीसगढ़ में भी भारतीय युवा कांग्रेस, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस और एनएसयूआई ने भी विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कई बार प्रदर्शनकारियों से पुलिस की तीथी नोकझोंक भी हुई.
#WATCH | Delhi: Members of AISA (All India Students Association) protest outside Shastri Bhawan over NEET and UGC-NET issues. The protesters are being detained by the Police. pic.twitter.com/6SRZGWGiW3
— ANI (@ANI) June 20, 2024
दिल्ली में आइसा का प्रदर्शन
वह नीट पेपर लीक और यूजीसी-नेट मामले को लेकर दिल्ली में गुरुवार को AISA (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) के सदस्यों ने शास्त्री भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
#WATCH | Delhi: Youth Congress workers protesting outside Union Education Minister Dharmendra Pradhan’s residence were detained by Delhi Police. pic.twitter.com/iR1GhCnPu4
— ANI (@ANI) June 20, 2024
शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन
वहीं दिल्ली केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
#WATCH | Kerala: Members of Kerala Students Union (KSU) protest outside Raj Bhavan in Thiruvananthapuram over NEET and UGC-NET issues. pic.twitter.com/LAZ34V7BR3
— ANI (@ANI) June 20, 2024
केरल छात्र संघ का तिरुवनंतपुरम प्रदर्शन
उधर केरल की राजधानी तुरुवनंतपुरम में केरल छात्र संघ (केएसयू) के सदस्यों ने नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा के मुद्दे पर राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.