New Delhi:
Malaysia Airlines Flight: हैदराबाद से कुआलालंपुर के लिए उड़ान भर रहे मलेशिया एयरलाइंस के एक विमान के इंजन में खराबी आ गई. इसके बाद विमान हैदराबार वापस लौट आया. बताया जा रहा है कि इस विमान ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुआलालंपुर के लिए उड़ान भर थी. विमान में कुल 138 यात्री सवार थे. उड़ान के दौरान विमान के इंजन से कथित तौर पर चिंगारी निकलने लगी. इसके बाद विमान को वापर हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया. हालांकि एयरलाइन ने इंजन से चिंगारी निकलने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. एयरलाइन ने गुरुवार को बताया कि हैदराबाद से कुआलालंपुर जा रहे विमान के ‘एक इंजन में खराबी के कारण’ उसे वापस बुला लिया गया.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: भतीजे अजित को लेकर जागा शरद पवार का प्यार, दे दिया बड़ा संकेत
सामने आया इंजन से चिंगारी निकलने का वीडिया
मलेशिया एयरलाइंस का यह बयान एक वीडियो के सामने आने के बाद आया. जो जाहिर तौर पर एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया था, जिसमें विमान के के एक इंजन से चिंगारी निकलती हुई दिखाई दे रही थी. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. हालांकि, एयरलाइन ने बयान में उस घटना के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी. जिस की वजह से विमान को हैदराबाद वापस लौटना पड़ा.
एयरलाइन ने दी ये जानकारी
मलेशियन एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि फ्लाइट MH199 उड़ान भरने के बाद एक इंजन में समस्या के कारण हैदराबाद लौट आई. विमान स्थानीय समयानुसार प्रातः 3:21 बजे राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतरा.” एयरलाइंस ने कहा कि, “सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं. प्रभावित यात्रियों को अन्य फ्लाइट से भेजने का इंतजाम किया जा रहा है. फिलहाल विमान आगे के निरीक्षण के लिए जमीन पर है, मलेशिया एयरलाइंस के लिए सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है.”
ये भी पढ़ें: PM मोदी श्रीनगर में डल झील किनारे करेंगे योग, दुनियाभर में चल रही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी
वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के विमान की हुई थी इंमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब उड़ान के दौरान किसी विमान के इंजन में तकनीकी खराबी की वजह से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई हो. कुछ दिन पहले ही न्यूजीलैंड के क्वीन्सटाउन से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न जा रहे एक वर्जिन ऑस्ट्रेलिया यात्री विमान को न्यूजीलैंड के इन्वरकार्गिल में आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि विमान के एक इंजन में आग लगने के बाद उसने काम करना बंद कर दिया था.
ये भी पढ़ें: NEET पेपर लीक पर बोले राहुल गांधी, सरकार व्यापम को पूरे देश में फैलाने का काम कर रही
हालांकि विमान के इंजन में आग लगने का कोई सटीक कारण पता नहीं चला. वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि यह घटना ‘संभावित पक्षी के हमले’ के कारण हुई थी. क्वीन्सटाउन से उड़ान भरने के लगभग 50 मिनट बाद विमान की इन्वरकार्गिल आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. बताया गया कि विमान के उड़ान भरने के बाद ‘तेज धमाके’ की आवाजें सुनी गईं.