खरसिया। खरसिया के निकट ग्राम टेमटेमा के समीप स्थित स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्लांट के अंदर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में आज मंगलवार 11 जून को 9वां स्थापना दिवस मनाया गया, इसी तारतम्य में सन 2015 में स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड संकट मोचन हनुमान मंदिर का निर्माणाधीन पूरे विधि विधान से हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।
प्रतिवर्ष आज के ही दिन पूरे स्काई परिवार द्वारा मंदिर में स्थापना दिवस पूरे विधि विधान से भक्ति भाव एवं धार्मिक माहौल में मनाया गया तथा पंडित राहुल शर्मा द्वारा प्लांट के डायरेक्टर्स रवि सिंघल जी, संदीप अग्रवाल जी, विकास अग्रवाल जी की उपस्थिति में पूजा अर्चना एवं हवन कर सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर भजन कीर्तन आरती के बाद संकट मोचन हनुमान जी की स्थापना दिवस की यादगार स्वरूप स्काई परिवार के सभी अधिकारीगण एवं कामगारगण की उपस्थिति में केक काटा गया और प्रसाद वितरण किया गया। आज की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये स्काई परिवार द्वारा संपूर्ण तैयारी की गई थी।