स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड में पौधारोपण अभियान : हमारी भूमि, हमारा भविष्य

रायगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड ने “भूमि पुनःस्थरपण, मरुस्थलीकरण और सुखा प्रतिरोधक क्षम्य” थीम के अंतर्गत पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। इस वर्ष का नारा “हमारी भूमि, हमारा भविष्य” को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सैकड़ों पौधे लगाए, जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदायों को भी लाभ पहुंचेगा।

इस अभियान का उद्घाटन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री विकास अग्रवाल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह पहल कंपनी की सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, “हमारी भूमि को पुनःस्थरित करना और मरुस्थलीकरण को रोकना हमारे भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। पौधारोपण से न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि जल संरक्षण और मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।”

स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड की इस पहल से यह स्पष्ट है कि कंपनी न केवल औद्योगिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस अभियान के माध्यम से कंपनी ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि कैसे उद्योग और पर्यावरण एक साथ मिलकर स्थायी विकास की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

“हमारी भूमि, हमारा भविष्य” की इस मुहिम में सभी कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी ने इसे सफल बनाया और यह संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण में हम सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर श्री कन्हैया पटेल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष चपले, श्री देव कुमार सिदार सरपंच टेमटेमा, श्री तरुण पटेल, श्री हरिस्चन्द्र पटेल, श्री नरसिंह पटेल एवं टेमटेमा गाँव के अन्य वरिष्ट लोगो के साथ स्काई  अलॉयज एंड पावर लिमिटेड के कर्मचारीगणो एवं कामगारों की उपस्तिथि में कार्यक्रम संपन्न किया गया है।