कवर्धा सड़क हादसे में मृतकों के परिजन को मिलेगा 5-5 लाख रुपए, घायलों को सरकार देगी 50 हजार

ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रदेश सरकार ने 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सभी घायलों को 50 हजार रुपए देने की बात कही है। इस बात की घोषणा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की है। 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है। घायलों को बेहतर इलाज मिल सके जिसे लेकर हम सभी सुविधाओं को देख रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मृतकों के गांव पहुंचे हुए हैं। 

सोमवार पिकअप पलटने से हुई थी 19 की मौत

सोमवार की दोपहर कवर्धा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 7 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से चार लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।  बताया जा रहा है कि यह सभी लोग आदिवासी समाज से आते हैं। जानकारी के मुताबिक यह पिकअप के 20 फीट गहरी खाई में गिरने से हुआ है।