ग्राम सरडामाल में अवैध महुआ शराब का भंडाफोड़, कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई

रायगढ़। एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम एवं डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर कोतरारोड़ पुलिस ने अवैध शराब निर्माण पर सख्त कार्रवाई करते हुए आज सुबह सरडामाल गांव में महुआ शराब की बड़ी खेप को नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को मिली मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त के नेतृत्व में पुलिस दल ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने गांव में मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी की, जहां महुआ शराब बनाने के लिए भट्ठी बनाई गई थी। मौके पर प्लास्टिक की बाल्टियों, सिल्वर के गंज और 10-12 बोरियों में महुआ पास बरामद किया गया, शराब बनाने वाले आरोपी फरार हो गए थे।

पुलिस ने मौके पर मौजूद महुआ पास का नष्टीकरण किया और ग्रामीणों को अवैध शराब निर्माण रोकने के लिए कड़ी चेतावनी दी। साथ ही मुनादी कराई गई कि इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, सहायक उप निरीक्षक डीपी चौहान, प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह सिदार, आरक्षक मनोज जोल्हे, सुरेंद्र भगत और अखिलेश कुशवाहा शामिल थे। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।