लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों के साथ छत्तीसगढ़ में अंतिम 7 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी। प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर होने वाले वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। 7 लोकसभा सीटों में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर-चांपा में मतदान होंगे। जिसे लेकर प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीनी बाबासाहेब कांगाले ने प्रेस वार्ती कर लोकसभा की सभी सीटों में के साथ तीसरे चरण की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी है।
साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी देते हुए बताया कि कल राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। गर्मी को देखते हुए इस बार मतदान केंद्रों में वेटिंग हाल की अतिरिक्त व्यवस्था व्यवस्था की गई है। कूलर की भी व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों में पंडाल लगाए जायेंगे। पेयजल, नींबू पानी और ORS घोल की व्यवस्था की जाएगी। वहीं मेडिकल कीट के साथ मितानिनें भी मौजूद रहेंगी। इसके साथ ही मतदान करने वाले वाले विकलांग लोगों के लिए वोटिंग केंद्र तक उन्हें लेकर जाने की अलग से व्यवस्था रहेगी। जिसके लिए एनएसएस के टीम के साथी भी मौजूद रहेंगे।