रायगढ़- भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एवं संभाग प्रभारी श्री टीकाराम पटेल जी के मार्गदर्शन में रायगढ़ विधानसभा के पुसौर मंडल के ग्राम लारा, कोढपाली, त्रिभोना, छिछोरउमरिया, कोतासुरा तथा सिहा ग्राम में किसान मोर्चा के पदाधिकारीयों ने घर-घर जाकर अपने रायगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में मतदान करने हेतु निवेदन किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनकल्याणकारी योजनाओं तथा छत्तीसगढ़ के विष्णु सरकार द्वारा मोदी की गारंटी के तहत दिए जा रहे कई जनहितकारी योजनाओं के बारे में चर्चा किया।
इस दौरान महतारी वंदन से लाभान्वित महिलाओं के द्वारा खुशी जाहिर करते हुए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी के कमल निशान पर मोहर लगाकर प्रचंड मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। किसान मोर्चा में जिला महामंत्री का दायित्व संभाल रहे राधेश्याम राठिया को पार्टी के द्वारा सांसद प्रत्याशी बनाए जाने से उत्साहित किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा की हम अपने प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जब तक ना जीता लें तब तब हमे आराम नहीं।आज के पुसौर जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं रायगढ़ विधानसभा प्रभारी घनश्याम पटेल, सह प्रभारी राजीव लोचन बेहरा,
किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरांग साव, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज प्रधान, जिला महामंत्री रघुनाथ कौंध, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री मनोरंजन साहू, किसान मोर्चा के मंत्री सतवीर सिंह, मंत्री लोमेश पटेल, जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार पंडा, महिला मोर्चा जिला मंत्री श्रीमती इंदिरा गुप्ता, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती खीर कुमारी डनसेना, शक्ति केंद्र प्रभारी ईश्वर गुप्ता, अशोक गुप्ता किसान नेता व पूर्व पार्षद नगर पंचायत पुसौर जगन्नाथ प्रधान, देवार्चन गुप्ता लारा, प्रेम शंकर पंडा, राजेश बारीक, पंचू सिदार,ग्राम पंचायत त्रिभोना की पूर्व सरपंच श्रीमती यशोदा संतोष गुप्ता, श्रीमती रजनी श्रीवास, दुखनासन भोय,जनपद सदस्य पुनिराम सिदार,शिशुपाल भोई, दुर्गेश मालाकार,मुन्ना पटेल,गुड्डा पटेल,ठेंगापाली के पूर्व सरपंच मनी चौहान, विजय डनसेना, गुलाब पटेल, दिनेश पटेल,ज्ञान रंजन नायक,सीताकांत पुरी,किशोर बेहरा,बंशीधर गुप्ता,गोविंद गुप्ता,कालाचंद गुप्ता,ब्रजेश गुप्ता,आशीर्वाद गुप्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत त्रिभोना के सरपंच श्री राजीव गुप्ता एवम उनके साथियों का विशेष सहयोग रहा।
इसी तरह रायगढ़ ब्लाक के तिलगा, भगोरा, कोटमार, सियारपाली एवं महापल्ली में भी आज घर घर जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसमे मनीष शर्मा, हेमंत, नरेश मेहर, ललाट गुप्ता, मनोज प्रधान,चंद्रमणि बारीक़, भोला शंकर चौहान, मधु पटेल, योगेंद्र साव, विजय निषाद, ख़ुशी राम पटेल, प्रेम शंकर पंडा, हेमंत चोधरी, रविंद्र शर्मा, सुन्दरलाल, सुदाम यादव,, राजू निषाद, टीकाराम प्रधान, सरोज गुप्ता, आंनद महपात्र, फ़क़ीर प्रधान सरपंच, दिनेश पटेल, गुलाब पटेल, लोमेश पटेल,श्री प्रसाद राठिया, उमेश यादव, गजेंद्र यादव, संदीप, श्रवण राठिया महिला मोर्चा टीम आशा पंडा, सरला अग्रवाल, जान्हवी प्रधान, हेमलता मालाकार,चकरो यादव, सुंदर लाल उराव उपस्थित रहे।