लू-तापघात से बचाव एवं तैयारी हेतु नगरीय तथा ग्रामीण स्तर पर नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

रायगढ़।  जिले में माह अप्रैल से जून 2024 के दौरान भीषण गर्मी लू-तापघात से उत्पन्न स्थिति से निपटने तथा जनसमुदाय को लू-तापघात से बचाव एवं तैयारी व प्रबंधन कार्य हेतु नगरीय तथा ग्रामीण स्तर पर नोडल अधिकारी/ सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

  • कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय क्षेत्र हेतु नगर पालिक निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी, आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ मोबा.नं.7587202092 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
  • इसी तरह किरोड़ीमल नगर पंचायत में रामायण पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबा.नं.83198-46173, पुसौर नगर पंचायत में श्री क्षितीज कुमार सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुसौर मोबा.नं.9926633609
  • खरसिया नगर पालिका परिषद में विक्रम भगत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खरसिया मोबा.नं.94792-74016
  • घरघोड़ा नगर पंचायत में निलेश केरकेट्टा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, घरघोड़ा मोबा.नं.79870-79663, लैलूंगा नगर पंचायत में श्रीमती ममता चौधरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, लैलूंगा मोबा.नं.7999482917 तथा धरमजयगढ़ नगर पंचायत में प्रभाकर शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी धरमजयगढ़ मोबा.नं.99265-60347 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
  • ग्रामीण क्षेत्र हेतु बनाए गए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी में रायगढ़ के लिए लोमेश कुमार मिरी, तहसीलदार रायगढ़ मोबा.नं.91094-73606 एवं  राजेश कुमार साहू जनपद सीईओ रायगढ़ मोबा.नं.89669-90098
  • पुसौर में श्रीमती नेहा उपाध्याय, तहसीलदार पुसौर मोबा.नं.73893-60406 एवं अभिषेक बनर्जी सीईओ जनपद पुसौर मोबा.नं.7724005773
  • खरसिया के लिए  शिव कुमार डनसेना तहसीलदार खरसिया मोबा.नं.79877-12715 एवं हिमांशू साहू सीईओ जनपद खरसिया मोबा.नं.88780-49404
  • घरघोड़ा के लिए मनोज कुमार गुप्ता तहसीलदार घरघोड़ा मोबा.नं.88398-36408 तथा सुरेश्वर नाथ तिवारी सीईओ जनपद घरघोड़ा मोबा.नं.97708-97010
  • तमनार के लिए श्रीमती रिचा सिंह तहसीलदार तमनार मोबा.नं. 80857-44738 तथा विरेन्द्र सिंह राय सीईओ जनपद तमनार मोबा.नं.94255-72483
  • लैलूंगा एवं मुकडेगा के लिए शिवम पाण्डेय, तहसीलदार लैलूंगा अतिरिक्त प्रभार तहसील मुकडेगा मोबा.नं.87706-97391 तथा  प्रेमसिंह मरकाम सीईओ जनपद लैलूंगा मोबा.नं.8120404016
  • धरमजयगढ़ के लिए भोजकुमार डहरिया तहसीलदार धरमजयगढ़ मोबा.नं.62673-23260
  • कापू एवं छाल के लिए एन.के.सिन्हा तहसीलदार छाल तथा अतिरिक्त प्रभार कापू मोबा.नं.79873-00466 तथा धरमजयगढ़, कापू एवं छाल के लिए शिव कुमार टण्डन, सीईओ जनपद धरमजयगढ़ मोबा.नं. 78794-58643 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।