छत्तीसगढ़ में 26 अप्रैल को तीन लोकसभा सीट के लिए मतदान होने है। दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव लोकसभा सीट के लिए वोटिंग की जाएगी। दूसरे चरण के ये तीनों सीट हाई प्रोफाइल मानी जा रही है। वहीं रायपुर जिले के कुछ जगहों पर शराब दुकानें मतदान होने तक बंद रहेगी। क्योंकि महासमुंद रायपुर जिले की सिमा से लगा हुआ है। इसलिए कलेक्टर ने सिमा में मौजूद सभी शराब दुकान को बंद करने का निर्देश दिया है।
बतादें कि रायपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में आज से 2 दिनों तक शराब दुकान बंद रहेगी। इस बाबत रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मध्य नजर यह निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा महासमुंद और गरियाबंद जिले में भी शराब दुकान बंद रहेगी। निर्वाचन आयोग ने पहले ही निर्देश जारी कर रखा है कि जिन क्षेत्रों में चुनाव होना है। वहां पर दो दिन पूर्व से शराब दुकान बंद रहेगी लिखा जा शराब दुकानों को बंद करने के संदर्भ में आदेश जारी किया गया है।