रायगढ़: बीते दिनांक 29 मार्च की रात्रि थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि रायगढ़-पूंजीपथरा मार्ग स्थित वेलकम ढाबा में मंदीप सिंह भाटिया के द्वारा भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब बिक्री करने इकट्ठा कर रखा गया है। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा शराब रेड कार्यवाही किया गया। जहां मौके पर मिला व्यक्ति अपना नाम मंदीप सिंह भाटिया पिता परमजीत सिंह भाटिया उम्र 26 वर्ष साकिन बुधवारी
पारा वार्ड नंबर 13 डोंगरगढ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव हाल मुकाम सांई कालोनी उर्दना थाना कोतवाली जिला रायगढ़ का होना बताया जिससे शराब विक्रय के संबंध में पूछताछ करने पर अवैध रूप से शराब बिक्री करना स्वीकार कर ढाबा के पीछे प्लास्टिक बोरी में छिपाकर रखा 11 नग बीयर, 09 पाव देशी अंग्रेजी शराब कुल शराब मात्रा 8.670 बल्क लीटर कीमती 3,470 रूपये का जप्त कर आरोपित
मंदीप भाटिया पर थाना सिटी कोतवाली रायगढ में अपराध क्रमांक 206/2024 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हेमन पात्रे, श्रीराम साहू, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, मनोज पटनायक और आशीष महंत शामिल थे।