Raipur NEET UG क्वालीफाइंग में छत्तीसगढ़ 17वें स्थान पर, उत्तर प्रदेश देश में टॉप पर

एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी-2024, 5 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। खास बात यह है कि, पिछली बार इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ से 41196 छात्र शामिल हुए, इनमें से 19610 यानी 47.60 प्रतिशत छात्र क्वालिफाई हुए। देशभर के आंकड़ों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के छात्रों ने नीट क्वालिफाई किया। इस मामले में छत्तीसगढ़ 17वें नंबर पर रहा। पिछले तीन वर्षों से उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के स्टूडेंट्स ही सबसे ज्यादा पात्र हुए।

जानकारी के मुताबिक देशभर में हर साल लाखों छात्र नीट यूजी में शामिल होते है। वर्ष 2023 में 20.36 लाख भारतीय छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें से 11.44 लाख पात्र हुए थे। उधर, एमबीबीएस की कुल 1.08 लाख सीटें थीं, इसलिए पात्र होने के बाद भी केवल 9.51 प्रतिशत छात्रों को ही प्रवेश मिला। परीक्षा में शामिल छात्रों के अनुसार दाखिले की बात की जाए तो यह आंकड़ा और कम रहा। इस बार भी एमबीबीएस की एक-एक सीट के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। छत्तीसगढ़ में कुल 10 सरकारी और 3 निजी मेडिकल कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 1910 सीट हैं।