बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित सीजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसर पर परीक्षा में पास कराने के लिए हम बिस्तर होने का आरोप लगाया गया है. कॉलेज की छात्रा ने प्रोफेसर पर आरोप लगाते हुए चैट की तस्वीरें पुलिस को दी है. चैट में 30 हजार रुपए की भी डिमांड लिखी हुई है. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार रायगढ़ निवासी 20 वर्षीय छात्रा सकरी में किराए के कमरा लेकर निवासरत है. वह उसलापुर नेचर सिटी स्थित सीजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा है. उसी ने चैट के आधार पर थाने में शिकायत की है. शिकायत करते हुए छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर रवि कुमार ने 20 फरवरी को वॉट्सऐप पर मैसेज कर परीक्षा में पास कराने के लिए पैसों की डिमांड की.
उसने मैसेज में कहा कि कॉलेज में पास होना है तो उन्हें सेट करना जरूरी है. हर सब्जेक्ट के लिए 30 हजार रुपए खर्च करना पड़ेगा. या फिर अपने बॉयफ्रेंड के साथ जो करती हो वो करना पड़ेगा. बातचीत के दौरान छात्रा को अपने चंगुल में फंसाने के लिए प्रोफेसर ने हॉट तस्वीरें भेजने के लिए भी कहा. लिखा कि अगर तुम समझ गई तो हॉट पिक सेंड करो तब तो मानूंगा कि तुम तैयार हो. छात्रा ने तस्वीरें भेजने से मना किया. तो प्रोफेसर ने उसे एग्जाम में फेल करने की धमकी भी दी. दूसरे दिन छात्रा ने प्रोफेसर की गंदी हरकतों की जानकारी अपने परिजन को दी. जिस पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत करने कहा. छात्रा ने थाने पहुंचकर बतौर सबूत पुलिस को मोबाइल चैट
भी दिखाया. अब पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर रवि कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल व प्रबंधन को आरोपी प्रोफेसर की हरकतों की पूरी जानकारी थी. उन्हें पता था कि प्रोफेसर रवि कुमार सभी स्टूडेंट्स से पैसे की डिमांड करता है और छात्राओं से अश्लील हरकतें करता है. इसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया. अब पुलिस इस दिशा में भी मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.