रायगढ़, 07 फरवरी 2024: रायगढ़ जिले के नए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने आज जिले के पत्रकारों के साथ संवाद किया। उन्होंने अपने कार्य के लिए एक विस्तृत योजना साझा की और अपराधों के खिलाफ कार्रवाई में क्विक रिस्पांस की महत्ता को जाहिर किया। श्री पटेल ने बताया कि उनकी प्राथमिकता अपराधिक क्रियाओं के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने में होगी। उन्होंने व्यक्त किया कि पुलिस विभाग को लोगों के विश्वास को बनाए रखने के लिए काम करना होगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर जिले में अलग-अलग तरह का क्राइम होता है। रायगढ़ में होने वाले हर क्राइम की जड़ तक पहुँच क्राइम के खिलाफ अंकुश लगाएंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने संवाद के दौरान अपने नक्सली क्षेत्र में किए गए कार्यों को भी साझा किया।
इस संवाद में पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों पर स्थापित थानों, चौकियों, और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समस्याओं के समाधान पर ध्यान देने की प्रतिबद्धता भी जताई। इस सांवादिक सत्र में श्री पटेल ने पत्रकारों के सवालों का संतुष्टि पूर्वक उत्तर दिया और मीडिया के साथ मिलकर जनता के हित में काम करने की बात कही।