इस संसार में ऐसी कोई वस्तु नहीं जिसे पुरुषार्थ से ना पाया जा सके : पंडित दीपककृष्ण महाराज

  • चांपा सिवनी में राठौर परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में आनंद पूर्वक मनाया गया श्री बालकृष्ण प्रभु का प्राकट्योत्सव

जांजगीर चांपा:- चांपा सिवनी में राठौर परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का चतुर्थ दिवस 07 फरवरी को श्री बालकृष्ण प्रभु के पावन प्राकट्य उत्सव के आनंद के साथ संपन्न हुआ। राजा भगीरथ कथा, माँ गंगा अवतरण कथा, श्रीराम जन्म एवं भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा के मुख्य प्रसंग रहें।

कथा प्रसंग में पंडित दीपककृष्ण महाराज ने बताया कि “इस संसार में ऐसी कोई वस्तु नहीं जिसे पुरुषार्थ से ना पाया जा सके। जो संघर्ष करना जानता है और निरंतर अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहता है, देर से सही मगर एक दिन लक्ष्य तक पहुंच ही जाता है। पुरुषार्थ करो, प्रतीक्षा करो, राजा भगीरथ की तरह सफलता बाँह फैलाकर आपका स्वागत अवश्य करेगी।”

सूर्य वंश एवं चंद्र वंश की कथा क्रम में प्रभु श्रीराम का जन्म एवं पश्चात भगवान श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के साथ चतुर्थ दिवस की कथा का मंगलमय विश्राम हुआ। कथा मध्य में बालकृष्ण प्रभु की जन्म बधाई गायन नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की पर सभी प्रभु कथा प्रेमियों ने झूमकर खूब आनंद प्राप्त किया।