खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में श्रीमद्भागवत कथा का होगा आयोजन, पंडित दीपककृष्ण महाराज के मुखारविंद से प्रवाहित होगी भक्ति की धारा

खरसिया, 06 फरवरी। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में पटैल परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भक्तिमय आयोजन 12 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक आयोजित होगी। जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रख्यात कथा प्रवक्ता पंडित दीपककृष्ण महाराज (ग्राम घघरा, खरसिया) के मुखारविंद से भक्ति की धारा प्रवाहित होगी, वहीं यज्ञाचार्य पंडित राजेश शर्मा, पंडित भुवनदास वैष्णव, पंडित खुलेश्वर दास वैष्णव और पंडित पीलादास वैष्णव होंगे।

बता दें की कथा प्रारंभ करने से पूर्व 12 फरवरी 2024 को दोपहर 02 बजे से कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी, वहीं 13 फरवरी 2024 से कथा आरंभ होगी। यह कथा दोपहर 02 बजे से राधे कृपा तक कथा वाचक पंडित दीपककृष्ण महाराज के द्वारा रसपान कराया जाएगा। वहीं कथा 20 फरवरी 2024 को हवन-यज्ञ, सहस्त्रधारा स्नान, धिकर, प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगी।

श्रीमद् भागवत कथा आयोजक समितियों ने कथा रसपान हेतु ईष्ट मित्रों सह कुटुम्ब सहित सादर आमंत्रित किए हैं।