24 दिसम्बर को आयोजित होगा काव्य कलश मंच का भव्य वार्षिक अधिवेशन

🦚 24 दिसम्बर को आयोजित होगा काव्य कलश मंच का भव्य वार्षिक अधिवेशन
****************************

*कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि होंगे खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल*

खरसिया | सुप्रसिद्ध काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच छत्तीसगढ़ के भव्य वार्षिक अधिवेशन के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि खरसिया विधायक उमेश नंद कुमार पटेल होंगे।विगत दिवस काव्य कलश मंच के पदाधिकारियों जमुना प्रसाद चौहान (संरक्षक), प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’ (अध्यक्ष), राकेश नारायण बंजारे (उपाध्यक्ष) एवं महेन्द्र राठौर (सचिव) ने विधायक महोदय से मुलाकात कर खरसिया विधानसभा से जीत की बधाई देते हुए वार्षिक अधिवेशन का आतिथ्य स्वीकार करने हेतु आग्रह किया जिसे विधायक महोदय ने सहर्ष स्वीकार किया।गौरतलब है कि 24 दिसम्बर को सुप्रसिद्ध साहित्यिक-सांस्कृतिक मंच ‘काव्य कलश’ का भव्य वार्षिक अधिवेशन आयोजित है। तीन सत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीया राधा सुनील शर्मा जी (अध्यक्ष-नगर पालिका परिषद, खरसिया) करेंगी। विशिष्ट अतिथि श्रीमती नयना गवेल जी (प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस) एवं श्री शिवम सिंघानिया जी (उप संचालक-श्री श्याम वर्ल्ड स्कूल, चपरी) आमंत्रित हैं। द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि माननीय श्री बंशी अग्रवाल जी (संरक्षक, प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन, साहित्यकार) रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री अशरफीलाल सोनी जी (संरक्षक, काव्य कला मंच) करेंगे। विशिष्ट अतिथि श्री मनोज साहू जी (सामाजिक कार्यकर्ता) श्री ब्रजकिशोर नायक जी (सामाजिक कार्यकर्ता) एवं श्रीमती मंजूश्री “पुष्प” कारेमोरे (राष्ट्रीय कवयित्री, समाज सेविका, शिक्षिका, नागपुर) रहेंगी।तृतीय सत्र के मुख्य अतिथि माननीय श्री महावीर अग्रवाल जी (संयोजक, छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच, समाज सेवक) रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय डॉ. बृजभूषण द्विवेदी जी (संचालक, जगरानी देवी महा. वि. विंध्य अवार्ड ज्यूरी कमेटी मुम्बई ब्रांड एम्बेरडर) करेंगे। विशिष्ट अतिथि श्रीमती कोमल बंसल जी (अध्यक्ष, अ.भा. मारवाड़ी महिला समिति खरसिया), श्री गुलाब राम चौहान जी (सेवानिवृत्त वन मंडल परिक्षेत्राधिकारी) एवं श्री प्रदीप साहू जी (विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक) रहेंगे प्रथम सत्र प्रातः उद्घाटन सत्र होगा जिसमें काव्य कलश वार्षिक पत्रिका 2023 का विमोचन, गुरु घासीदास बाबा जयंती राज्य स्तरीय काव्य लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण एवं प्रतियोगिता के निर्णायकों का सम्मान होगा। प्रथम सत्र में सरस्वती वंदना सुश्री प्रीति रात्रे एवं राजकीय गीत श्री पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। द्वितीय सत्र दोपहर में विराट कवि सम्मेलन एवं काव्य कलश मंच के सदस्यों का उपनाम सम्मान समारोह आयोजित होगा।
तृतीय सत्र शाम में काव्य कलश सम्मान सत्र होगा जिसमें काव्य कलश साहित्य रत्न सम्मान श्री दिलीप गुप्ता जी घरघोड़ा एवं श्री शशिभूषण स्नेही जी बिलाईगढ़, काव्य कलश शिक्षा दूत सम्मान श्री श्याम वर्ल्ड स्कूल पचरी बिलाईगढ़, काव्य कलश समाज गौरव सम्मान श्री राकेश केशरवानी खरसिया एवं सुश्री संतोषी यादव रायगढ़, काव्य कलश रत्न सम्मान श्री सत्यनारायण बरेठ डभरा एवं श्री मुकेश जांगड़े बेमेतरा, काव्य कलश कर्णधार सम्मान श्री वेदराम चौहान जी पेलमा एवं श्रीमती अनामिका संजय अग्रवाल खरसिया का सम्मान होगा। कार्यक्रम में वायलिन वादक श्री मुकेश कुमार जांगड़े, बेमेतरा अपनी प्रस्तुति देंगे।वार्षिक अधिवेशन दिनाँक 24 दिसम्बर 2023, रविवार प्रातः 10 बजे से लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम, ठाकुरदिया, खरसिया, जिला रायगढ़ (छग.) में आयोजित होगा।कार्यक्रम का संचालन विभिन्न सत्रों में प्रियंका गुप्ता, राकेश नारायण बंजारे एवं जमुना प्रसाद चौहान द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में आयोजित कवि सम्मेलन का संचालन वेदराम चौहान, तिलक तनोदी, विनोद डडसेना एवं संतोष मिरी करेंगे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से साहित्यकारों की उपस्थिति होगी।