● अवैध शराब पर कोतरारोड़ पुलिस कर रही लगातार कार्यवाही…..
● अलग-अलग दो मामलों में 55 लीटर शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार…..
● पिछले तीन दिनों में 9 आरोपियों से जप्त किया गया है 124 लीटर अवैध शराब….
रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही जारी है । वहीं डीएसपी निकिता तिवारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में पिछले तीन दिनों में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा 9 आरोपियों पर कार्यवाही कर 124 लीटर देशी प्लेन मदिरा, महुआ शराब जप्त कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । इसी क्रम में कल दिनांक 19 दिसंबर को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम नवागांव में कोतरारोड़ पुलिस की टीम द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी मोहर साय सिदार पिता लुला सिदार उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम नवागांव थाना कोतरारोड़ से 20 लीटर महुआ शराब तथा एक अन्य कार्यवाही ग्राम नंदेली बाजार पारा में की गई, जहां आरोपी हुसलराम सारथी पिता हृदय लाल सारथी उम्र 36 साल निवासी बाजार पारा नंदेली थाना कोतरारोड़ के कब्जे से 35 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है । थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक विजय चेलक को आरोपियों द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री की सूचना मुखबीर से प्राप्त हुई थी । *दोनों आरोपियों से कुल 55 लीटर महुआ शराब की जप्त* कर आरोपियों पर थाना कोतरारोड़ में पृथक – पृथक धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक हेम सागर पटेल, कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, अनंत तिवारी, आरक्षक संदीप कौशिक और संजीव कुमार पटेल शामिल थे ।