आरोपियों द्वारा खुद को सऊदी अरब का विदेशी नागरिक होना बताकर,दुकानों में जाकर डॉलर नोट के बदले भारतीय करेंसी कि मांग कर करते थे धोखाधड़ी, ठगी करने में महिला की रहती थी मुख्य भूमिका
भारत देश के अन्य राज्यों में भी किये हैं ये ठगी के ऐसे ही वारदात
आरोपियों को पकडनें में घटना स्थल मोंहदी धमतरी से कांकेर, कोंडागांव,जगदलपुर, दंतेवाड़ा,गीदम, बीजापुर तक लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया
आरोपियों के कब्जे से 12 नग विदेशी नोट एवं 01 महिन्द्रा एक्सयूवी 500 वाहन कीमती 10,00,000/- रू. एवं नगदी रकम 30,000/- रूपये किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सायबर सेल तकनीकी एवं थाना मगरलोड़ द्वारा कि गई संयुक्त कार्यवाही
धमतरी जिले के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही ठगी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे,जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री के.के. बाजपेयी के नेतृत्व में सायबर सेल तकनीकी एवं थाना मगरलोड की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
दिनांक 20.09.23 को प्रार्थी श्रवण साहू पता मोहंदी थाना मगरलोड जिला धमतरी ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 20.09.23 को शाम के समय प्रार्थी के घर लगा हुआ प्रार्थी का छड़ सीमेंट के दुकान में एक अज्ञात काले रंग की लंबी कार में एक पुरुष, एक महिला, प्रार्थी के दुकान में गया और अपने आप को स्वयं विदेशी नागरिक सऊदी अरब का होना बताकर प्रार्थी के सीमेंट दुकान में एक डालर का नोट 500 रूपये के नोट के बदले 2000 रूपये का नोट देगें कहने पर प्रार्थी ने अपने घर में रखे आलमारी से 500-500/- रूपये के 140 नोट कुल 70000/- रूपये को निकालकर उक्त अज्ञात लोगो को दे दिया, वे लोग कार से पैसा लेकर आ रहा हूँ कहते हुए प्रार्थी को बगैर पैसा दिये फरार हो गया कि रिपोर्ट पर थाना मगरलोड में अपराध क. 206/23 धारा 420, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये,जिस पर थाना प्रभारी मगरलोड एवं सायबर सेल तकनीकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु घमतरी के द्वारा घटना स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को बारीकी से खंगालते हुये, अज्ञात आरोपियों की पता तलाश करते हुये घटना स्थल ग्राम मोहंदी मगरलोड से धमतरी, काकेर, कोण्डागांव, जगदलपुर, दतेवाडा तक लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा गया एवं अज्ञात आरोपियो की पतासाजी के दौरान, उक्त घटना में करीबन 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरा को देखा गया एवं सायबर सेल तकनीकी जिला धमतरी के द्वारा तकनीकी साक्ष्यों की मदद लेकर लगातार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। सायबर सेल तकनीकी टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों का जिला रायपुर के आसपास होने की सूचना पर सायबर सेल एवं थाना मगरलोड की टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियो को कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त घटना को स्वीकार करने पर विधिवत् कार्यवाही करते न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
02 कातिमा अली पति मोहम्मद इस्माईल अली उम्र 41 साल पता श्रीनगर इमाम बरगद हसमी हाल पता लछपत नगर 140-02 दिल्ली (2-53, 2 FLOOR)
उक्त आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक रमेश साहू, थाना प्रभारी मगरलोड़ उप निरीक्षक चन्द्रकांत साहू एवं सायबर सेल से प्र.आर. देवेन्द्र राजपूत, आर. कमल जोशी, धीरज डड़सेना, मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, विरेन्द्र सोनकर, युवराज ठाकुर, योगेश ध्रुव, मनोज साहू, फनेश साहू, विकास द्विवेदी, झमेल राजपूत थाना मगरलोड से आर. विमल पटेल एवं गोपाल चन्द्राकर की सराहनीय भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी :-
01. इस्माईल अली पिता काजम अली उम्र 46 साल पता श्रीनगर इमाम बरगद हसमी हाल पता लछपत नगर 140-02 दिल्ली (2-53, 2 FLOOR)