खरसिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम केराझर में 5 दिसम्बर को किया गया। शिविर में विद्यालय में अध्ययनरत कुल 40 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। शिविर 11 दिसम्बर तक जारी रहेगा।
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध कोंडतराई विद्यालय का उक्त सात दिवसीय विशेष शिविर नशा मुक्त समाज के लिए युवा विषय पर आयोजित किया गया है। वनांचल ग्राम केराझर स्थित प्राथमिक शाला भवन में आयोजित इस शिविर में शामिल स्वयंसेवक प्रतिदिन सुबह 6 बजे योग, व्यायाम, प्रार्थना करेंगे। उसके पश्चात सुबह 8 बजे से 12 बजे तक परियोजना कार्य के तहत श्रमदान करेंगे। भोजन पश्चात दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बौद्धिक परिचर्चा में भाग लेंगे। इसके तहत प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े अनुभवी लोग स्वयंसेवकों के बीच उपस्थित होकर उनका मार्गदर्शन करेंगे। इसके बाद रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिविर स्थल में ही किया जायेगा जिसमें स्वयंसेवक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
रासेयो के उक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत शुभारंभ ग्राम पंचायत केराझर के सरपंच छबिलाल चौहान, पंच राजकुमार यादव, गजानन पटेल, प्रेमलाल सिदार, झनेन्द्र राठिया, गिरीश पटेल, विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीन राम भगत के विशेष उपस्थिति में हुआ। इस दौरान अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और माल्यार्पण कर उनका पूण्य स्मरण किया। इस अवसर पर विद्यालय रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार पटेल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा, व्यायाम शिक्षक अनुप कुमार टोप्पो, सहायक शिक्षिका कामिनी पाण्डेय, भृत्य राजेन्द्र कुमार स्नेही एवं ग्राम केराझर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।