खरसिया में छठ महापर्व की धूम, पुलिस की सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ छठ व्रत का समापन

खरसिया 20.11.2023.लोक आस्था के महापर्व का आज चौथा और अखरी दिन । आज सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रत का समापन हुआ । देर रात से ही श्रद्धालु घाटों पर जमा है ,देश के साथ साथ विदेशो में भी ये पर्व जोर शोर से मनाया जाता है ।
इसी क्रम में आज खरसिया में शिव मंदिर भगत तालाब के नाम से जाने जाने वाले घाट पर लोग भोर से ही जमा नजर आए ।सूर्य देव के उदय होने के पूर्व ही उनकी प्रतीक्षा की जा रही थी , जैसे ही सूर्य देव का उदय हुआ, पानी में उतरकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने की प्रक्रिया शुरू हो गई । इसके पश्चात व्रत के नियमानुसार पूजन किया गया ।
बता दे की खरसिया में पुलिस विभाग की सुरक्षा में आज छठ महापर्व सम्पन्न हुआ।
छठ का पर्व बिहार झारखंड और उत्तरप्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है।आज उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाता है ।

पूजा जायसवाल की ख़ास रिपोर्ट