रायपुर से दुर्ग रोड भारी वाहनों से रहेगा प्रतिबंधित



🔸कल दिनांक 20 नवंबर 2023 की रात से रायपुर से दुर्ग रोड होटल अमित इंटरनेशनल से चन्द्रामौर्या चौक तक सर्विस रोड भारी वाहन/बसो के लिए प्रतिबंधित रहेगा।

🔸ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड चौडीकरण एवं डामरीकरण का कार्य 01 सप्ताह मे पूर्ण किया जावेगा।

🔸असुविधा से बचने के लिए ओवर ब्रिज एवं परिवर्तित मार्ग का प्रयोग करें।

🔸निर्माण कार्य 24 घंटे जारी रहेगा दोपहिया एवं कार चालक होटल अमित के पीछे मार्ग का प्रयोग करेगें।

धमतरी,कल दिनांक 20 नवंबर की रात्रि से चन्द्रामौर्या ओवर ब्रिज के नीचे रायपुर से दुर्ग से होटल अमित इंटरनेशनल से चन्द्रामौर्या चौक तक सर्विस रोड में डामरीकरण एवं चौडीकरण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा, इस दौरान इस मार्ग पर भारी वाहन एवं बसो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ,निर्माण एजेन्सी के द्वारा इस कार्य को पूर्ण करने में 01 सप्ताह का समय लगना बताया गया है।रायपुर से दुर्ग जाने वाले वाहन चालक ओवर ब्रिज का प्रयोग करे एवं सेक्टर की ओर जाने के लिये पावर हाउस अण्डर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करे इसी प्रकार सेक्टर की ओर से हाईवे में आने के लिए पावर हाउस अण्डर ब्रिज एवं चन्द्रामौर्या अण्डर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करें दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक को होटल अमित के सामने मार्ग का प्रयोग कर चन्द्रामौर्या टाकिज के सामने की ओर डायवर्ट किया जावेगा। निर्माण कार्य के दौरान उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)द्वारा निर्माण कंपनी को सेफ्टी उपकरणों का प्रयोग करने वाहन डायवर्ट करने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात करने रात्रि के समय उचित प्रकाश व्यवस्था रखने हेतु निर्देश दिये गये साथ ही आम नागरिको से अपील है कि सावधानीपूर्वक वाहन चालन करें।