-पुलिस अधीक्षक ने चाकूबाज एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिये हैं सख्त निर्देश
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने चाकूबाजों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी.मुख्या.सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा सतत् निगाह रख ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।इसी तारतम्य में गौरा गौरी विसर्जन के दौरान मकई चौक के पास थाना प्रभारी को कानून व्यवस्था ड्यूटी के दरम्यान रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि मकई चौक के पास में एक युवक द्वारा बटंची चाकू रखकर आस पास के लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी चित्रसेन उर्फ चिन्टु पिता देवेंद्र कुमार नागरची उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम देमार व्दारा बटंची चाकू रखकर गौररा गौरी विसर्जन के मकई चौक के आस पास के लोगों को डराते धमकाते घुमते पाये जाने पर आरोपी से एक लोहे का धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध मौके पर थाना कोतवाली के अपराध क्र.479/23 धारा- 25(1)(ख)(ख)आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.ब्रिजेश तिवारी,उनि.विनोद शर्मा, सायबर प्रभारी उनि.रमेश साहू,सउनि.कमिल चंद सोरी,आर.झमेल राजपूत, विकास द्विवेदी,आनंद कटकवार,भूनेश्वर त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।