- खरसिया विधानसभा के कई गांवों में भाजपा ने महिलाओं को लुभाने महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाकर किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
- रिटर्निंग ऑफिसर ने तत्काल अभियान को रोका
- महेश साहू को दो दिनों के भीतर देना होगा जवाब
खरसिया। खरसिया विधानसभा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाया जा रहा है। इस बात की शिकायत क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने रिटर्निग ऑफिसर से की जिसके बाद जांच में सच्चाई सामने आते ही भाजपा प्रत्याशी महेश साहू को कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर खरसिया ने नोटिस भेज जवाब मांगा है।
जानकारी के अनुसार बरगढ़ खोला के खम्हार निवासी रामदयाल राठिया ने रिटर्निंग ऑफिसर खरसिया से शिकायत है कि ग्राम साजापाली एवं जतरी में भाजपा द्वारा महतारी अंतर्गत हर विवाहित महिला को हर महीने मिलेगा 1 हजार रूपये का आवेदन फार्म मतदाताओं से भराये जाने संबंधी शिकायत की थी जिसके बाद उड़नदस्ता दल के द्वारा 11 नवम्बर 2023 को ग्राम साजापाली में जांच किया गया जिसमें नरेश गबेल पिता रघु प्रसाद गबेल, राजेश गबेल एवं वृक्षलाल पिता जग्गुलाल गबेल निवासी ग्राम साजापाली द्वारा मौके में “महतारी वंदन योजना का फार्म भराया जाना पाया गया। जिसमें लगभग 110 नग खाली फार्म एवं 30 नग भरे हुऐ फार्म प्राप्त हुये जिसे चुनाव कार्य में अवैध रूप से प्रयोग करने के कारण जप्त किया गया।
इसी तरह ग्राम सिदारपारा, सुपा में उड़नदस्ता दल द्वारा जांच किया गया जिसमें पाया गया कि भारतीय जनता पार्टी के 04 पुरूष 18 महिलाओं द्वारा महतारी वंदन योजना में पंजीयन हेतु फार्म नकली मतपत्र मोदी की गारंटी (घोषणा पत्र) के प्रति लेकर गांव गली में घूमते प्रचार करते पाया गया। ग्राम जतरी में उड़नदस्ता दल द्वारा जांच किया गया जिसमें पाया गया कि ग्राम ताराचंद सिदार पिता साधराम सिदार साकिन जतरी थाना पुसौर जिला रायगढ़ के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य श्रीमती पितर निषाद पति ललित निषाद एवं 20-25 महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पंजीयन फार्म देकर गांव की शादीशुदा महिलाओं को 1 हजार रू. मिलने का प्रलोभन दिया जाकर महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाया जा रहा है। उड़ानदस्ता ने जांच में महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाया जाना पाया इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर खरसिया ने भाजपा प्रत्याशी महेश साहू को नोटिस जारी करते हुए लिखा कि वर्तमान में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत् विधानसभा क्षेत्र क. 18 खरसिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है जिसके तहत कोई भी कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग के स्वीकृति के बिना नहीं किया जा सकता है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने घोषणा पत्र में उल्लेखित “महतारी वंदन योजना” के तहत् ग्राम साजापाली, ग्राम सुपा तथा ग्राम जतरी तथा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत अन्य स्थानों में मतदाताओं से ‘महतारी वंदन योजना का पंजीयन फॉर्म भरवाया जाना पाया गया है। फॉर्म में महिला मतदाता का नाम, पता सहित सभी व्यक्तिगत जानकारियां भरवाई जा रही है। इस पंजीयन फॉर्म में भारत के प्रधानमंत्री जी की तस्वीर होना पाया गया है। इस प्रकार महतारी वंदन योजना के तहत् प्रत्येक महिला को प्रति माह 1000 हजार अथवा प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये देने का प्रलोभन दिया जा रहा है जो प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है। रिटर्निंग ऑफिसर ने महेश साहू को तत्काली संविधान को रोकने को कहा और आगामी दो दिवस के भीतर जवाब मांगा है।