▪️ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले के सभी,फारेस्टअधिकारी /कर्मचारियों एवं सभी कोटवारों को विधान सभा चुनाव के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
▪️ पुलिस प्रशिक्षण केंद्र कम्पोजिट बिल्डिंग रूद्री में जिले फारेस्ट अधिकारी/कर्मचारी एवं कोटवारों को दी गई प्रशिक्षण
▪️ अब तक जिले के सभी पुलिसअधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य सभी चुनाव में लगने वाले बलों को शत प्रतिशत चुनाव के संबंध में दी गई है प्रशिक्षण
आज दिनांक 04.11.23 को पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा निर्वाचन कार्य में लगने वाले जिले सभी फारेस्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित जिले के सभी कोटवारों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण पुलिस प्रशिक्षण केंद्र कम्पोजिट बिल्डिंग रूद्री में आयोजित किया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा सभी फारेस्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुये बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश प्राप्त है कि जिला स्तर में प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। उपरोक्त चुनाव प्रशिक्षण धमतरी जिले के समस्त फारेस्ट के अधिकारी/कर्मचारियों एवं कोटवारों को प्रशिक्षण में प्रशिक्षित किया गया।आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र,निर्विघ्न एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराये जाने हेतु विस्तृत दिशा- निर्देश दिये गये। उक्त प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हेतु यह आवश्यक है कि समस्त स्तर के मैदानी अधिकारी/कर्मचारी पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवहार रखे एवं समस्त प्रकार के नियम तथा प्रक्रियाओं का निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में अक्षरसः पालन करे।
01पोस्टल बैलेट– निर्वाचन कार्य में लगने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ प्राईवेट कर्मचारियों के मतपत्र जारी किये जायेगे जिनको समय पर निर्धारित प्रारूप में जानकारी एवं फार्म भरने की प्रक्रिया बताई गई।
02 कानून प्रावधान– आई.पी.सी.,आर.पी.एक्ट, सी.आर.पी.सी. एवं स्पेशल लोकल एक्ट के बारे में विस्तृत से बताया गया।
03- निर्वाचन के दौरान सुरक्षा में लगे अधिकारी/कर्मचारियों के दायित्वों के बारे में रैंक वाईज चर्चा की गई एवं उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।
04- सम्पूर्ण प्रशिक्षण में यह बताया गया कि निर्वाचन संपन्न होने तक स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण प्रक्रिया बनाए रखने हेतु रूल ऑफ लॉ का पालन मैदानी अधिकारी/कर्मचारियों को किस प्रकार से करना है के संबंध में बताया गया।
यह प्रशिक्षण में सभी अनुभाग में एसडीओ. द्वारा जिले में पदस्थ फारेस्ट के सभी अधिकारी/कर्मचारियों एवं कोटवारों को दी जा रही है।आज के प्रशिक्षण में डीएसपी.श्री भावेश साव,डीएसपी.(परि.)सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,चुनाव सेल प्रभारी सउनि.राकेश मिश्रा,सउनि.रामावतार राजपूत,चुनाव सेल सहित फारेस्ट के अधिकारी/कर्मचारी एवं कोटवार एवं पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहे।