खरसिया। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने आज खरसिया में विशाल जनसभा को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने है पहला चरण सात नवंबर को होना है। इसके चलते राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता भी कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंवाधार प्रचार कर रहे है । आज खरसिया के कॉलेज ग्राउंड में हेलीपैड पर जब राहुल गाँधी का हेलीकॉप्टर उतरा तो जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। आपको बता दे कि राहुल गांधी को सुनने के लिए खरसिया के महात्मा गांधी प्रांगण में करीब 25 से 30 हजार लोग उपस्थित हुए थे।
राहुल गांधी के खरसिया में कदम रखते ही उनके स्वागत के लिए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने उनकी अगुवाई की इसके पश्चात मंच पर आसीन सभी कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों ने राहुल गांधी का गजमाला से स्वागत किया। सांसद राहुल गांधी ने मंच पर विशाल जनसभा को संबोधित किया अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने खरसिया के लाडले नेता शहीद नंदकुमार पटेल के के बारे में जब बात की तो पूरी जनसभा भावुक हो गई। राहुल ने कहा ‘नंदकुमार पटेल के साथ अन्याय हुआ है। एक न एक दिन में उनके हत्यारों का आपके सामने पकड़कर खड़ा कर दूंगा।’
उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी, उच्च शिक्षा मंत्री एवम विधायक प्रत्याशी उमेश नंदकुमार पटेल, कुमारी शैलजा, रायगढ़ विधायक प्रत्याशी प्रकाश नायक, विधायक प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया, चरण दास महंत, नंदकुमार साय, उत्तरी जांगड़े,ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष मनोज गबेल,नैना गबेल,विद्यवती , नगरपालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा, कांग्रेस कमिटी प्रेसिडेंट रणधीर शर्मा, वरिष्ठ नेता अभय मोहंती, प्रीतम सिंह, राजेश तिवारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार एवं अन्य कांग्रेस नेता कार्यक्रतागण उपस्थित रहे।
पूजा जायसवाल