खरसिया में कांग्रेसियों ने घर-घर जाकर लिया उमेश पटेल के लिए जीत का आशीर्वाद



*वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ युवाओं और महिलाओं में भी दिखा जबरदस्त जोश*

खरसिया, 01 नवंबर। खरसिया विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को चुनाव होना तय है, खरसिया के कांग्रेस पाटी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव में एक विशाल जीत हासिल करने के लिए घर घर दस्तक देना प्रारंभ कर दिया है, विगत कुछ दिनों से खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल नेता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न गांवों में घर-घर जनसंपर्क कर उमेश पटेल के लिए वोट और आशीर्वाद मांग रहे है तो शहर में भी आज वार्ड नंबर 1 मदन मोहन गौशाला के पास स्थित भोलेनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर हर-हर महादेव के जयकारे के साथ कांग्रेसजनों ने पदयात्रा प्रारंभ की।

जनसंपर्क पदयात्रा में कांग्रेसियों ने घर-घर जाकर विधायक प्रत्याशी उमेश पटेल के लिए वोट और आशीर्वाद मांगा। बता दें कि सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों का जत्था डोल, ताशा, नगाड़े के साथ सैकड़ों महिलाओं एवं युवाओं ने उमेश पटेल ज़िंदाबाद, शहीद नंदकुमार पटेल अमर रहे, कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद, खरसिया का विधायक कैसा हो उमेश भैया जैसा हो के नारे लगाते हुए वार्ड नंबर 1, 2 एवं 3 के प्रत्येक घरों में बुजुर्गों से उमेश पटेल के लिए विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद एवं युवाओं से सहयोग मांगा। पदयात्रा के दौरान खर्च विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में भी युवाओं के जैसा जबरदस्त जोश देखा गया। कांग्रेसियों द्वारा उमेश पटेल के समर्थन में आशीर्वाद मांगने पर जनता ने भरपूर सहयोग देने की बात कही।

*इनकी रही उपस्थिति* पदयात्रा के अवसर पर बीज निगम के सदस्य, रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के पूर्व अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणधीर शर्मा, खरसिया नगरपालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं राजेश अग्रवाल, गोपाल सिंह जूदेव, कैलाश अग्रवाल, नीरज पटेल, नेत्रानंद दुबे, नारायण राठौर, रायगढ़ से आये रवि पांडेय, विकास पांडेय, वार्ड नंबर 2 की पार्षद श्रीमती श्वेता सुनील विश्वकर्मा, बसंत यादव, संतोष शर्मा (w), भोला चौहान, साजेश मनघोघर, राजेश शर्मा, खिलावन बिंद, रामबाई चौहान, मोहरमती यादव,अरुण अग्रवाल,पप्पू भारती, रामकिशुन आदित्य, लोकेश शर्मा, विनय नायक, राजा महंत, सोनू खान, पार्षद दल के सदस्यों राजेश सहिस,परीक्षित राठौर, सन्यासी मेहर, हरिशंकर दर्शन, संतोष राठौर,विनोद लाला राठौर, मनोज अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, राम शर्मा, परदेशी यादव, रेशम गवेल, गणेश फोटवानी, गोवर्धन ठाकूर, प्रेम अग्रवाल, शैलेश शर्मा, विक्कल अग्रवाल, बृजेश राठौर, शमशाद हुसैन, धर्मेंद्र चौहान,रोहित शर्मा, विजय साहू,भरत राठौर, दादू बघेल, मनोज महंत, राहुल महंत, कमल अग्रवाल,निखिल सिन्हा, डालिस पाण्डेय, विक्रम सहगल, प्रकाश अग्रवाल (फत्ते ), कमल श्रीवास, शिव शर्मा, हरीश शर्मा, किट्टू शर्मा, सहित सैकड़ों की तादात में कांग्रेसजन, महिलाओं एवं युवाओं की उपस्थिति रही।