महामाया धाम बुचीपुर मे नवरात्रि पर्व की धूम…..

बेमेतरा

पुरे देश भर मे हिन्दू महापर्व नवरात्रि की शुरुवात हो चुकी है है…..बेमेतरा जिले के सबसे प्रसिद्ध और धार्मिक पर्यटन स्थल माँ महामाया धाम बुचीपुर मे भी प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी नवरात्रि धूमधाम से मानाने की तैयारी पूरी कर ली गई ….. वही दूर दराज से आने वाले मातारानी के भक्तो के लिए पंडाल पूरी तरह सज चूका है…. रंग बिरंगे लाइटो से पूरी मंदिर परिसर को सजा दिया गया है….. साथ ही आने वाले भक्तो के लिए पुरे 9 दिनों तक विशेष भंडारा का आयोजन रहेगा….इस बार नवरात्रि 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगा…. प्रथम दिन महामाया धाम बुचीपुर मे अखंड ज्योति शुभ और ब्रम्ह मुहूर्त मे समिति के सदस्यों के द्वारा प्रज्वालित कर दिए गए है…..इस बार मातारानी के दरबार मे कुल प्रज्वालित ज्योति की संख्या 1474 है जिसमे तेल ज्योती संख्या 1371 है वही घृत ज्योति की संख्या 103 है….. साथ ही 10 रूपये जमा कर भक्त आजीवन मातारानी की मंदिर मे जलने वाले अखंड ज्योति का भी हिस्सा बन सकते है… जो 1994 से आजतक अनवरण प्रज्वालित हो रही है….नवरात्रि मे ही जवरा भी बोये हूए है .. नवरात्रि मे पांच दिन पंचमी, छठ, सप्तमी और अष्ट्मी तिथि के दिन रात्रि कालीन भक्तो के लिए विशेष रूप से झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है….. 19 अक्टूबर को यानी पंचमी तिथि के दिन मातारानी का विशेष श्रृंगार होगा……वही 22 अक्टूबर को अष्ट्मी तिथि के दिन मातारानी के विशेष श्रृंगार के साथ भव्य रूप से नवकन्या पूजन का भव्य आयोजन होगा….. जिसमे सम्मिलित होने के लिए प्रदेश भर से लोग भारी संख्या मे महामाया धाम पहुंचते है….. नवकन्या पूजना पश्चात् हवन तथा पूर्णाहुति का कार्यक्रम होता है….. ततश्चात् नवमी तिथि के दिन सुबह 9 बजे महानवमी पर्व का जवारा विषर्जन का भव्य कार्यक्रम रहता है….. जिसमे निः संतान माताएँ अपने संतान प्राप्ति की मनोकामनायें को लेकर मातारानी की चरणों मे जवाना विषर्जन के समय जल चढ़ाते है…….