खरसिया। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति द्वारा आज 15 अक्टूबर रविवार को नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस पर मां दुर्गा की विधिवत् पूजा-अर्चना कर प्रतिमा स्थापित की गई। वहीं संध्या आरती के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया गया। बता दें की 14 अक्टूबर शनिवार की संध्या कलश यात्रा भी निकाली गई थी। जिसमें भारी संख्या में माता-बहनें एवं श्रद्धालुजन शामिल हुए थे।
उल्लेखनीय है की ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में प्रतिवर्ष नवरात्रि पर्व के अवसर पर सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से नवरात्रि पर्व मनाया जाता है। वहीं रावण बनाकर भव्य दशहरा मेला का आयोजन भी किया जाता है। इसके अलावा नवरात्रि के नौ दिनों तक रात्रिकालीन जसगीत जगराता, भजन संध्या सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।
शारदीय नवरात्रि 2023 तिथियां :- 15 अक्टूबर– मां शैलपुत्री (पहला दिन) प्रतिपदा तिथि 16 अक्टूबर– मां ब्रह्मचारिणी (दूसरा दिन) द्वितीया तिथि 17 अक्टूबर – मां चंद्रघंटा (तीसरा दिन) तृतीया तिथि 18 अक्टूबर– मां कुष्मांडा (चौथा दिन) चतुर्थी तिथि 19 अक्टूबर– मां स्कंदमाता (पांचवा दिन) पंचमी तिथि 20 अक्टूबर– मां कात्यायनी (छठा दिन) षष्ठी तिथि 21 अक्टूबर– मां कालरात्रि (सातवां दिन) सप्तमी तिथि 22 अक्टूबर– मां महागौरी (आठवां दिन) दुर्गा अष्टमी 23 अक्टूबर– महानवमी, (नौवां दिन) शरद नवरात्र व्रत दशमी तिथि पारण 24 अक्टूबर– मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, (दशहरा)