खरसिया। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में आज 14 अक्टूबर दिन शनिवार को शारदीय नवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या कलशयात्रा निकाली गई। गौतम चौक मां दुर्गा की पंडाल से निकली कलशयात्रा गांव की गलियों से गुजरती हुई मांड़ नदी पहुंची, जहां गंगा मैया की विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के पश्चात कलशों में पवित्र जल भरा गया। तत्पश्चात कलशयात्रा पुनः मांड नदी से मां दुर्गा की पंडाल पहुंची, जहां मंगल कलश स्थापित की गई और प्रसाद वितरण किया गया। कलशयात्रा में माता-बहनों एवं श्रद्धालुजन भारी संख्या में शामिल हुए।
बता दें की ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष धूमधाम से नवरात्रि पर्व मनाया जाता है वहीं रावण बनाकर भव्य दशहरा मेला का आयोजन भी किया जाता है।