2017 से फरार लूट पाट के आरोपी को खरसिया थाना के जोबी पुलिस ने किया गिरफ्तार


खरसिया,09.10,23,बता दे की जोबी के पास अपने दो साथियों के साथ मिल कर आरोपी ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था, प्रार्थी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर अपराध कायम कर आरोपी एवं उसके साथियों की पता साजी की गई, जिसमें दो आरोपियों को पकड़ लिया गया था । जिसमे उक्त आरोपी सूरज महंत पिता मंथीर दास उम्र 30 वर्ष ग्राम किरकार थाना मालखरोदा जिला सक्ति ,फरार था जिसे खरसिया पुलिस 2017 से ढूंढ रही थी जिसे आज जोबी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय में पेश कर , जेल दाखिल किया गया