खरसिया। झारखंड से आकर ग्राम बिंजकोट के मांझीडीपा में किराए के मकान में मो. नईमुद्दिन अंसारी नामक व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ रहता है और एक छोटा सा व्यवसाय करके अपना जीवन यापन करता है। अपने काम के प्रति वे हमेशा सक्रिय रहते हैं जिससे वे इस क्षेत्र के लोगों के चहेते हैं।
बता दें की मो. नईमुद्दिन अंसारी ने एक गरीब परिवार की मदद करके मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने एक गरीब परिवार के घर जाकर उसके घर में दो विकलांग बच्चों के साईकिल जो थोड़ा बहुत टूट चुकी थी उसे बिना पैसा लिये बिल्डिंग करके अच्छे से ठीक कर दिया, जिससे उनकी विकलांग साईकिल एकदम नया जैसा बन गया। जिसके बाद उक्त गरीब परिवार ने मो. नईमुद्दिन अंसारी को उक्त कार्य के लिए खुश होकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मो. नईमुद्दिन अंसारी ने कहा की जब भी जरूरत पड़े एक बार मुझे जरूर बताएं मैं हमेशा मदद करने के लिए आपके पास उपस्थित रहूंगा।