कहा- झूठ, भ्रम, फर्जीवाड़े ने अपनी जगह तलाश ली, हम सबको इससे मिलकर लड़ना है | Lies, illusions, forgery have found their place, we all have to fight it together

रायपुर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'वर्ल्ड सोशल मीडिया डे' पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर में ये पोस्ट की है। - Dainik Bhaskar

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘वर्ल्ड सोशल मीडिया डे’ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर में ये पोस्ट की है।

सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। आम और खास तमाम लोग सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़े हुए हैं। 30 जून को वर्ल्ड सोशल मीडिया डे के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर एक मैसेज जारी किया है। सोशल मीडिया में फैले झूठ, भ्रम और फर्जीवाड़े को लेकर लोगों को जागरुक करते हुए, इसके सही उपयोग की बात कही है।

सीएम ने कहा है कि आज #WorldSocialMediaDay है मुझे जब भी समय मिलता है सोशल मीडिया पर आप सबके साथ बात करने, आप सबसे जुड़ने की कोशिश करता हूं। आजकल सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी बहुत हो रहा है। झूठ, भ्रम, फर्जीवाड़े ने भी सोशल मीडिया पर अपनी जगह तलाश ली है। हम सबको इससे मिलकर लड़ना है और सोशल मीडिया का सदुपयोग करना है। आइए हम एक दूसरे से जुड़े रहें।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोशल मीडिया में काफी एक्टिव दिखाई देते हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोशल मीडिया में काफी एक्टिव दिखाई देते हैं।

ट्विटर पर किसके कितने फॉलोवर्स
कांग्रेस नेता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल – 876K
टीएस सिंहदेव,डिप्टी CM- 288K
कुमारी सेलजा,प्रदेश प्रभारी – 180K
मोहन मरकाम, पीसीसी अध्यक्ष – 85K
ताम्रध्वज साहू ,गृहमंत्री – 70.7K
चरणदास महंत,विधानसभा अध्यक्ष – 71.3K

बीजेपी नेता
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह – 2.3M
नारायण चंदेल,नेता प्रतिपक्ष – 10.6K
अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष – 23.5K
बृजमोहन अग्रवाल,पूर्व मंत्री – 62.4K
अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री – 57K