भारत ने पोलैंड को निर्यात किया रेडी-टू-ड्रिंक अंजीर जूस
नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने जीआई-टैग वाले अंजीर से बने भारत के पहले रेडी-टू-ड्रिंक अंजीर जूस के पोलैंड निर्यात किया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एपीडा की मदद से अंजीर के जूस को इटली के रिमिनी में ‘मैकफ्रूट 2024’ में भी प्रदर्शित किया गया। इससे इसकी वैश्विक स्तर पर पहुंच बन गई है।मंत्रालय ने कहा कि अंजीर के जूस की यात्रा ग्रेटर नोएडा, नई दिल्ली से शुरू हुई। यहां पर आयोजित एसआईएएल 2023 के दौरान एपीडा मंडप में इसका प्रदर्शन किया गया था।पुरंदर हाइलैंड्स फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा इस अंजीर के जूस को बनाया गया है। जूस ने इस दौरान काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया और पुरस्कार भी जीता, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी क्षमता की चर्चा हुई।सरकार ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल भारतीय कृष...