यूएई में यूपीआई से रुपये में कर सकते हैं भुगतान, भारतीय ग्राहकों को बड़े मर्चेंट्स दे रहे सुविधा

नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। भारत सरकार द्वारा यूपीआई को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है। अब भारतीय नागरिक यूपीआई के जरिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रुपये में भी भुगतान कर सकते हैं।

दरअसल यूएई में हाइपरलोकल मार्केट चलाने वाली बड़ी कंपनी लुलु ने देश में मौजूद अपने सभी स्टोर में यूपीआई से भुगतान स्वीकार करने का विकल्प ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है।

भारतीय नागरिक भारत की तरह ही यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर आसानी से भुगतान कर सकते हैं। भुगतान की गई राशि भारत में मौजूद उनके बैंक अकाउंट से काटी जाएगी। ऐसे में आप यूएई में यूपीआई के जरिए आसानी से रुपये में शॉपिंग कर सकते हैं।

जुलाई की शुरुआत में यूएई में यूपीआई भुगतान को शुरू किया गया था। लुलु के अलावा यूएई के कई बड़े और छोटे मर्चेंट्स की ओर से यूपीआई से भुगतान स्वीकार किया जा रहा है। यूएई में भारतीय नागरिक और एनआरआई प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के माध्यम से क्यूआर कोड के जरिए आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

यूपीआई का संचालन करने वाली इकाई नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के मुताबिक, 2024 में खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) में भारतीय यात्रियों का आंकड़ा 98 लाख पहुंचने का अनुमान है। अकेले यूएई में 53 लाख के करीब भारतीयों के पहुंचने की संभावना है।

भारत सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एनपीसीआई इंटरनेशनल मिलकर यूपीआई को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। फिलहाल भारत के बाहर नेपाल, श्रीलंका, मॉरीशस, यूएई, सिंगापुर, फ्रांस और भूटान में यूपीआई से भुगतान किया जा सकता है। यूपीआई से डिजिटल भुगतान आसान होने के कारण इसके जरिए होने वाले लेनदेन की संख्या में साल दर साल इजाफा हो रहा है।

–आईएएनएस

एबीएस/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.