National

लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस का प्रचार अभियान तेज
National

लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस का प्रचार अभियान तेज

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान 20 मई को यहां मतदान होगा। पूर्व सांसद स्वर्गीय लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन के निधन के बाद लखनऊ पूर्व सीट खाली हो गई थी। बीजेपी ने पहली बार इस सीट पर 1991 में जीत हासिल की थी जब भगवती प्रसाद शुक्ला विधानसभा चुनाव जीते थे, तब से अब तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है। भाजपा ने इस बार ओपी श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है, जो वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति में हैं। वो पहले अवध क्षेत्र में कोषाध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं। श्रीवास्तव ने कहा, हर कोई जानता है कि चुनाव प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए है और मैं सिर्फ एक उम्मीदवार हूं। भाजपा के लिए इस विधानसभा क्षेत्र में पकड़ बनाए रखने की एक परीक्षा है। यहां हमने पार...
कनाडा में जंगल में लगी भीषण आग, साढ़े तीन हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा
National

कनाडा में जंगल में लगी भीषण आग, साढ़े तीन हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा

ओटावा: कनाडा के पश्चिमी प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया में जंगल में लगी भीषण आग के कारण हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पार्कर झील के जंगल की आग का पता सबसे पहले प्रांत के फोर्ट नेल्सन और फोर्ट नेल्सन फर्स्ट नेशन में शुक्रवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम करीब 5:25 बजे चला। शनिवार की सुबह तक आग आधा वर्ग किमी से बढ़कर लगभग 17 वर्ग किमी तक फैल गई। सीबीसी न्यूज के अनुसार, शुक्रवार को इलाका खाली करने के आदेश के बाद लगभग 3,600 लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया। उन्हें 380 किमी दूर दक्षिण में फोर्ट सेंट जॉन शहर की ओर जाना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, तेज हवाओं के कारण एक पेड़ बिजली लाइन पर गिर गया और आग लग गई, जिससे आग भड़क गई। इसके बाद हवाओं ने आग को नियंत्रण से बाहर कर दिया। डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन...
केरल के पुटुवाइपु बीच पर डूबने से युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
National

केरल के पुटुवाइपु बीच पर डूबने से युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

तिरुवनंतपुरम: एर्नाकुलम जिले के पुटुवाइपु बीच पर समुद्र में डूबकर एक युवक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है। वे तीनों चार अन्य दोस्तों के साथ बीच पर गये थे। मृतक की पहचान कोच्चि के कलूर निवासी अभिषेक (24) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने जिन दो अन्य लोगों को बचाया है, उनकी हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया, सात दोस्तों का समूह रविवार सुबह बीच पर पहुंचा। वे सभी समुद्र में तैरने के लिए उतर गए। इस बीच अचानक एक बड़ी लहर उन्हें समुद्र की गहराई में बहा ले गई। उनमें से चार तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए। लेकिन अभिषेक और दो अन्य को स्थानीय मछुआरों ने बाहर निकाला। हालांकि, अभिषेक की मौत हो चुकी थी। डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी....
आर्थिक आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा
National

आर्थिक आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता सप्ताह काफी नुकसान वाला रहा। बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी तीन सप्ताह के निचले स्तर पर क्रमशः 72,644 अंक और 22,055 अंक पर बंद हुए। इस दौरान दोनों ही इंडेक्सों में करीब दो प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांक में क्रमशः पांच प्रतिशत और 2.75 प्रतिशत की गिरावट रही। अगले सप्ताह वैश्विक और घरेलू स्तर पर आने वाले आर्थिक आंकड़े बाजार की दिशा तय करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। देश में थोक और खुदरा महंगाई के अप्रैल के आंकड़े इस सप्ताह जारी होंगे। अमेरिका में आने वाली खुदरा बिक्री, बेरोजगारी के आंकड़े और कोर महंगाई दर के आंकड़ों का भी बाजार पर असर हो सकता है। इसके अलावा जापान के जीडीपी डेटा और भारतीय कंपनियों द्वारा चौथी तिमाही के नतीजों का बाजार पर प्रभाव देखने को मिल सकता है। बीते सप्ताह भारतीय बाजार में गिरावट का ...
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तीन बच्चों को छोड़कर मां-बाप हुए गायब
National

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तीन बच्चों को छोड़कर मां-बाप हुए गायब

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तीन मासूम लावारिस हालत में मिले हैं। उनको उनके मां-बाप स्टेशन पर छोड़कर गायब हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर छह-सात साल की दो बच्चियों के अलावा एक नवजात शिशु लावारिस हालत मिला है। नवजात शिशु कुछ झुलसा हुआ है। उसे कमला राजे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर सहयात्रियों और ऑटो चालकों के जरिए उन्हें दो बालिकाओं और एक नवजात के लावारिस हालत में होने की सूचना मिली थी। बच्चे आरपीएफ को इतना ही बता सके कि वे अपने माता-पिता के साथ धौलपुर से यहां आए थे। दोनों कहां चले गए इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। दोनों बच्चियों को बालिका गृह भेज दिया गया है। नवजात शिशु को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरपीएफ को सूचना मिली ...
PM मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों से लेकर IPL मुकाबले तक, आज इन खबरों पर रहेगी खास नजर
National

PM मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों से लेकर IPL मुकाबले तक, आज इन खबरों पर रहेगी खास नजर

Today News: लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. जबकि चौथे चरण के लिए कल यानी सोमवार (13 मई) को मतदान होना है. चौथे चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम 6 बजे थम गया. इस चरण में 10 राज्यों की कुल 96 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इसी के साथ पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. पीएम मोदी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं तो वहीं कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं. पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल और बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे. तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रतापगढ़, रायबरेली और गोण्डा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते नजर आएंगे. जबकि दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: चौथे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 13 मई को 10 राज्...
लुहान्स्क के तेल डिपो पर यूक्रेन के मिसाइल हमले में 3 की मौत
National

लुहान्स्क के तेल डिपो पर यूक्रेन के मिसाइल हमले में 3 की मौत

मॉस्को: यूक्रेन ने रोवेंकी के लुहान्स्क शहर में एक तेल डिपो पर मिसाइल हमला किया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमले से तेल डिपो में आग लग गई और इसके आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय नेता लियोनिद पास्चनिक ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। हमले में घायल आठ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में आवासीय घर, कृषि मशीनरी और नागरिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी....
अफगानिस्तान में तूफान, बाढ़ से 50 लोगों की मौत
National

अफगानिस्तान में तूफान, बाढ़ से 50 लोगों की मौत

काबुल: उत्तरी अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में आए तूफान और बाढ़ से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रांतीय निदेशक हेदायतुल्ला हमदर्द ने कहा, तूफान और बाढ़ ने गोजरगाह-ए-नूर, जेलगाह, नाहरीन, बगलान-ए-मरकज़ी और बरका जिलों के साथ-साथ पुल-ए-खुमरी की प्रांतीय राजधानी को प्रभावित किया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तूफान और बाढ़ ने तखर, बदख्शां तथा समांगन समेत अन्य उत्तरी प्रांतों के अधिकांश हिस्सों को भी प्रभावित किया, जिससे लोग हताहत हुए और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा। अफगानिस्तान में पिछले महीने से भारी बारिश और बाढ़ आ रही है। इससे पहले देशभर में 80 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एज...
ब्राजील में तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हुई
National

ब्राजील में तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हुई

साओ पाउलो: दक्षिण ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने नागरिक सुरक्षा एजेंसी से जारी आंकड़ों के हवाले से बताया, 143 लोग लापता हैं, 756 घायल हुए हैं और लगभग चार लाख लोगों ने अपने स्थानों को छोड़ दिया है। एजेंसी ने कहा कि तूफान से कुल 1,947,372 लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 70,863 लोगों को सुरक्षाबलों और बचावकर्ताओं ने बचाया। गुइबा नदी में बाढ़ आने के बाद पोर्टो एलेग्रे का सालगाडो फिल्हो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा सेवा से बाहर हो गया है। 29 अप्रैल के बाद से बारिश और बाढ़ ने अर्जेंटीना और उरुग्वे की सीमा पर स्थित शीर्ष कृषि और पशुधन उत्पादक रियो ग्रांडे डो सुल के इतिहास में सबसे खराब जलवायु त्रासदी का कारण बना है, जहां 437 से अधिक नगर पालिकाएं तूफान से पीड़ित हुई हैं। डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश ...
सीतापुर में युवक ने परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या की, बाद में खुद को भी उड़ाया
National

सीतापुर में युवक ने परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या की, बाद में खुद को भी उड़ाया

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। नशेड़ी युवक ने अपनी मां-पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्याओं के बाद खुद को भी गोली मार ली। युवक ने शनिवार तड़के वारदात को अंजाम दिया। घटना सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की है। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ, इंस्पेक्टर सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था। परिवार के लोग उसे नशा मुक्त केंद्र ले जाना चाहते थे। इसकी को लेकर रात में विवाद हुआ था। इसके बाद शनिवार तड़के यह घटना हुई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की...