रायगढ़ : खरीदी केंद्रों से धान उठाव ने पकड़ी रफ्तार
उपार्जन केंद्रों से 4934 मे. टन धान का हुआ उठाव
मिलर अनुबंध कर धान खरीदी के लिए कटवा रहे डीओ
किसानों को 189 करोड़ का हुआ भुगतान
रायगढ़, 16 दिसंबर 2024/रायगढ़ जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत धान खरीदी सुचारू रूप से चालू है। धान खरीदी हेतु किसानों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा समितियों में समुचित व्यवस्था के साथ ही ऑनलाइन टोकन जारी करने, बारदाने की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक मशीन से तौल जैसे इंतेज़ाम किए गए हैं। उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी के पश्चात किसानों को तत्काल भुगतान भी जारी किया जा रहा है।
धान खरीदी के साथ साथ जिला प्रशासन द्वारा रायगढ़ जिले में खरीदी केंद्रों से मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव भी शीघ्रता से करवाया जा रहा है। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5274 मे. टन का डीओ काटा गया है जिसमें से 1972.56 मे. टन धान का उठाव कर...