
- भाजपा को हिंदू विरोधी बताए जाने पर पूर्व अध्यक्ष उमेश ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
रायगढ़ :- देश भर में अपनी जमीन सरकते देख कांग्रेस को अब हिन्दू याद आ रहे है। कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में शंकराचार्य के मसले में भाजपा को हिंदू विरोधी बताए जाने पर पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने कहा हिन्दू विरोधी छवि की वजह से पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस दहाई अंकों में सिमट कर रह गई है। हिंदुओं के प्रति कांग्रेस के प्रेम को छद्म निरूपित करते हुए उमेश अग्रवाल ने राहुल गांधी के हिंदू विरोधी बयानों का जिक्र करते हुए कहा सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने हिंदुओं को अपमानित करने का कोई अवसर नहीं छोड़ा।
सड़क से लेकर संसद तक हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने का काम कांग्रेस ने किया है। यही वजह है कि हिंदुओं ने हर चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। सांसदों की तुलना मन्दिर की प्रतिमा से करते हुए राहुल ने कहा था भाजपा ने सांसदों को मंदिरों की मूर्ति की तरह बनाकर संसद में रखा है। वे कुछ बोल नहीं सकते।हिंदू विरोधी बयान देने वाली पार्टी को सहयोग करना कांग्रेस की नियति रही है।
भगवान राम को काल्पनिक बताकर, रामसेतु के खिलाफ हलफनामा दाखिल कर,राम मंदिर निर्माण के मार्ग में बाधा बनकर,राम मंदिर के अपूर्ण बता शिलान्यास का न्यौता ठुकराकर कांग्रेस ने सदा हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंचाने का काम किया है। देश की जनता भी कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता को भली भांति समझ चुकी है। कांग्रेस को हिंदुओं की नहीं सिर्फ गांधी परिवार की चिंता है।

