आईसेक्ट के रोजगार मेले में उमडा – युवाओं का हुजुम
रायगढ़ आईसेक्ट के रोजगार मेले में उमडा - युवाओं का हुजुम,रायगढ़ किसी का चेहरा खुशी से दमक रहा था तो कोई लाइन में खड़ा अपनी बारी का इंतजार कर रहा था लगभग 15 कंपनियां 400 युवा और करीब 210 युवाओं का देश की बड़ी कंपनियों में चेंज जी हां यह नजारा था पहाड़ मंदिर रोड स्थित आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का मौका था इसेआईसेक्ट एनएसडीसी रोजगार मेले का 210 युवाओं में से 50 युवाओं को ऑन स्पॉट नियुक्ति पत्र दिया गया एवं 160 युवाओं का चयन अगले चरण के लिए किया गया।भारत में कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी स्तर पर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट ने भारत सरकार के नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ मिलकर 28 दिसंबर गुरुवार को रायगढ़ में रोजगार मेंले का आयोजन किया जो की सभी प्रतिभागियों के लिए पूरी तरह निशुल्क था सुबह 10:00 बजे से ही प्रारंभ हुए इस रोजगार मेले में सुबह से ही युवाओं का रुझान दिखाई दिया रोजग...