सुकमा में नक्सलियों की कायराना करतूत, 16 साल के स्कूली छात्र की जान ली; बड़े भाई को पहले मार चुके
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम देते हुए मुखबिरी के शक में 16 वर्षीय स्कूली छात्र की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना जगरगुंडा थाना क्षेत्र के पुवर्ती गांव में मंगलवार रात को हुई। खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने इस छात्र के बड़े भाई की हत्या की थी।पुलिस को प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सोयम शंकर के रूप में हुई है, जो अपने एक रिश्तेदार की मौत के बाद वहां पहुंचा था। अधिकारियों ने बताया कि छात्र की हत्या की सूचना मिलने के बाद सुबह पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने इस बारे में बताया कि प्रारंभिक जांच से जानकारी मिली है कि पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले के पालनार इल...