छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, पीएम के राजभवन में रुकने पर आपत्ति कराई दर्ज
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इस बीच प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी के राज भवन में रात्रि विश्राम को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग में इस बात की शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह भारतीय जनता पार्टी की साजिश है।
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग के शिकायत करते हुए यह कहा है कि वह राज्य के संवैधानिक प्रमुख का निवास स्थान है। इस पर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए यह कहा है कि प्रधानमंत्री का राज्य के संवैधानिक प्रमुख के निवास पर रात्रि विश्राम करना सीधे तौर पर पूरे राज्य के मतदाताओं और पूरे राज्य के सरकारी तंत्र को प्रभावित करेगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि यह निष्पक्ष चुनाव की परिस्थितियों को दूषित करेगा। कांग्रेस पार्टी ...