एक गांव का पंच बना देश का मंत्री, कौन हैं तोखन साहू जिन पर पीएम मोदी ने जताया ऐसा भरोसा
ऐप पर पढ़ेंछत्तीसगढ़ के बिलासपुर निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार सांसद बने तोखन साहू को पीएम मोदी की नई कैबिनेट में जगह मिली है। 55 वर्षीय तोखन साहू ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली। तोखन साहू ने अपना राजनीतिक सफर 1994 में तब शुरू किया था, जब वे लोरमी विकासखंड के सूरजपुरा गांव से निर्विरोध पंच (ग्राम पंचायत प्रतिनिधि) चुने गए थे। इसके बाद वह साल 2005 में जनपद सदस्य चुने गए। साल 2012 में वह जिला सहकारी बैंक बिलासपुर में प्रतिनिधि चुने गए। तोखन साहू 2013 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में लोरमी विधानसभा सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक धर्मजीत सिंह को हराकर पहली बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए। साल 2018 के राज्य चुनावों में तोखन साहू को भाजपा ने दोबारा उसी सीट से उम्मीदवार बनाया। हालांकि इस बार वह धर्मजीत सिंह से हार गए थे। साल 2024 में तोखन साहू बिलासपुर से लोकसभा का टिकट पाने में सफल ...