कोसमनारा वाले सत्यनारायण बाबा की क्या है कहानी ? 26 सालों से तपस्या में हैं लीन, कब खाते-पीते-सोते हैं जानें राज ?
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से महज चार किलोमीटर की दूरी पर कोसमनारा गांव का बाबा धाम लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। बाबा 26 सालों से तपस्या में लीन हैं। क्या खाते-पीते हैं, कब सोते हैं और कब जागते हैं इस विषय में किसी को कोई जानकारी नहीं है। ठंडी, गर्मी और बरसात का भी बाबा पर कोई असर नहीं पड़ता है। बारों महीने अपने तपस्या में लीन रहते हैं। यह कहानी है कोसमनारा वाले सत्यनारायण बाबा की।
रायगढ़ के कोसमनारा धाम में बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के अलावा अन्य राज्यों और विदेश से भी लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सावन के महीने में बाबा धाम में श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोगों का मानना है कि वे साक्षात भगवान के रूप हैं। बाबा ना तो किसी से कुछ बोलते हैं और ना ही कभी अपनी जगह पर से उठते हैं। यह अपने आप में चमत्का...