हमर छत्तीसगढ़: विलेज ऑफ आर्मी;छत्तीसगढ़ के इस गांव में हर घर से निकलते हैं सैनिक,,दिलचस्प कहानी
प्रदेश का यह पहला गांव है... जहां इतनी बड़ी संख्या में युवा देश की सेवा कर रहे हैं। देशसेवा की दीवानगी यहां के युवाओं में कुछ ऐसी है कि दिन रात हाड़तोड़ मेहनत करते हैं। सुबह से लेकर शाम तक युवाओं को दौड़ लगाते देख सकते हैं। हर साल 6 से 7 युवाओं की भर्ती सेना में हो रही है।










