विद्युत सुरक्षा, जन-जागरूकता एवं विभागीय समन्वय से मानव-हाथी द्वंद्व नियंत्रण पर जोर
जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित
रायगढ़, 23 जनवरी 2026/ जिले में जंगली हाथियों की सुरक्षा तथा मानव-हाथी द्वंद्व के कारण होने वाली जन-धन की क्षति को रोकने के उद्देश्य से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने की। बैठक में रायगढ़ वनमण्डलाधिकारी श्री अरविंद पी.एम., धरमजयगढ़ वनमण्डलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्याय, उप मंडलाधिकारी रायगढ़ श्री तन्मय कौशिक, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम सहित वन, राजस्व, पुलिस, विद्युत, कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में जनहानि की रोकथाम जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने इस दिशा में व्यापक जन-जागरूकता अभि...